Kota Child Deaths: चिकित्सा मंत्री के कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले भाजपा अध्यक्ष ने किया ट्वीट

कोटा के जेके लोन अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौतों के बीच चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोटा अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 12:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 01:14 PM (IST)
Kota Child Deaths: चिकित्सा मंत्री के कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले भाजपा अध्यक्ष ने किया ट्वीट
Kota Child Deaths: चिकित्सा मंत्री के कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले भाजपा अध्यक्ष ने किया ट्वीट

जयपुर, जेएनएन।  कोटा के जेके लोन अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौतों के बीच शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोटा अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उनके अस्पताल पहुंचने से पहले राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा है “अभिनंदन जुल्मी सरकार“।

उधर राजस्थान के कोटा के जे के लोन अस्पताल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अस्पताल का दौरा करने के कारण मरम्मत का काम चल रहा है। यहां एक महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और केंद्र के अधिकारी आज अस्पताल का दौरा करेंगे।

जानकारी हो कि सतीश पूनिया ने कोटा में बच्चों की मौत पर राज्य की कांग्रेस सरकार के रवैये को आश्चर्यजनक, अफसोसजनक और शर्मनाक बताया और कहा कि बेहतर होता मौत के आंकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्रवाई की जाती। प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता कहां होती है। ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा गया कि गहलोत साहब आप के मंत्री 20 दिन बाद पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को यहां पहुंच रहे हैं और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके साथ ही केन्द्र सरकार की टीम भी यहां आ रही है। जिसमें एम्स के चिकित्सक, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल है।

कोटा के जेके लोन अस्पताल में अकेले दिसंबर माह में ही कोटा जेके लोन अस्पताल में 100 बच्चों की मौत हो गई, जिस पर पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सियासत गर्म है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित पिछली वसुंधरा सरकार के चिकित्सा मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सर्राफा भी इस अस्पताल का दौरा कर आए लेकिन प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने नहीं गया। अब आज मंत्री यहां पहुंच रहे है। 

chat bot
आपका साथी