Rajasthan Crime : भरतपुर जिले के गोपालगढ़ इलाके में पुलिस और गोतस्करों के बीच फायरिंग, एक घायल

मंगलवार सुबह गोतस्करों के कब्जे से पुलिस ने पांच गोवंश मुक्त कराए हैं। इस दौरान गोतस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई । घायल गोतस्कर के 9 साथी उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल गोस्तकर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:22 PM (IST)
Rajasthan Crime : भरतपुर जिले के गोपालगढ़ इलाके में पुलिस और गोतस्करों के बीच फायरिंग, एक घायल
Rajasthan Crime :दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई । दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई ।

 जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ इलाके में मंगलवार सुबह गोतस्करों के कब्जे से पुलिस ने पांच गोवंश मुक्त कराए हैं। इस दौरान गोतस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई । फायरिंग में एक गोतस्कर के मुंह पर गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। घायल गोतस्कर के 9 साथी उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल गोस्तकर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने दो गाड़ियों में भरी पांच गायों को मुक्त कराने के बाद गौशाला भेज दिया । यह घटना पिरूका गांव की है। 

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि 10 तस्कर दो गाड़ियों में 5 गोवंश को लेकर हरियाणा की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी करवाई । पिरूका गांव के पास दो गाड़ियां नाकेबंदी तोड़कर हरियाणा की तरफ जाने लगी । इस पर पुलिस ने उनका पीछो किया तो दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई । दोनोें तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई । 

फायरिंग में हरियाणा के पलवल के पास उटावड़ा गांव निवासी मुबारिक घायल हो गया । उसके मुंह में गोली लगी,ऑपरेशन के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके शेष 9 साथी मौके से फरार हो गए ।  पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि फरार हुए 8 गोतस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। गोवंशों का तस्करों  की एंडेवर और स्कार्पियों दो गाड़ियां बरामद की गई है। गोवंश को स्थानीय गोशाला में भेज दिया गया ।फरार हुए सभी साथी हरियाणा के नूंह और पलवल के बताए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी