राजस्थान के केबिनेट मंत्री युवाओं को महत्व देने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के पक्ष में नहीं

राजस्‍थान के उदयपुर में कांग्रेस (congress) के नव संकल्प चिंतन शिविर (Chintan Shivir In Udaipur) में कई अहम बदलाव कर मुहर लगायी गई है। नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिहाज से 50 फीसदी टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का संकल्प लिया गया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 12:58 PM (IST)
राजस्थान के केबिनेट मंत्री युवाओं को महत्व देने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के पक्ष में नहीं
Congress Chintan Shivir In Udaipur: कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी में बड़े बदलाव

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी में बड़े बदलाव किए जाने पर मुहर लगी है। नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिहाज से 50 फीसदी टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का संकल्प लिया गया। संगठन में भी युवाओं को महत्व देने का निर्णय लिया गया । लेकिन राजस्थान के खाद्य व आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पार्टी के इस निर्णय से सहमत नहीं है। खाचरियावास का कहना है कि युवाओं को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हम ही अच्छा काम कर सकते हैं। राजनीति में उम्र की जगह नहीं है। वरिष्ठता और अनुभव बहुत कुछ सिखाता है। उम्र की बात करना अपनी कमजोरी छिपाना है। इस देश में प्रधानमंत्री की उम्र कितनी है यह सब जानते हैं।

योग्य होगा वह आगे बढ़ेगा

जयपुर में मीडिया से बातचीत में खाचरियावास ने कहा, राजनीतिक एक खुला मैदान है। कोई भी राजनीतिक पार्टी हो जो भी योग्य होगा वह आगे बढ़ेगा। कांग्रेस और भाजपा में कई प्रभावशाली नेता हैं, उन्हें इसलिए नहीं रोक सकते कि वे किसी परिवार से आते हैं। इससे मुश्किल हो जाएगी,अच्छे और योग्य लोग दूर हो जाएंगे। राजनीति में जनता के बीच लोकप्रिय होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्टियां उम्र को महत्व नहीं देकर जनता की आवाज को समझेगी तो देश और प्रदेश में अच्छे लोग आगे आएंगे।

युवाओं को आगे बढ़ाने की मांग

खाचरियावास के बयान के राजस्थान की राजनीति को लेकर मायने निकाले जा रहे हैं। करीब दो साल पहले तक खाचरियवास पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे में थे। लेकिन पायलट खेमे की बगावत के समय वह सीएम अशोक गहलोत गुट में शामिल हो गए। पायलट खेमा युवाओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहा है, वहीं गहलोत समर्थक इससे नाखुश हैं। खाचरियावास का यह बयान पायलट की ओर से युवाओं को तवज्जो देने के बयान पर पलटवार के रूप में भी देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी