अंदर जाने से रोका तो पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं कांग्रेस की प्रदेश सचिव

Sangeeta Garg. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव संगीता गर्ग जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई ।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:43 PM (IST)
अंदर जाने से रोका तो पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं कांग्रेस की प्रदेश सचिव
अंदर जाने से रोका तो पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं कांग्रेस की प्रदेश सचिव

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव संगीता गर्ग बुधवार को जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई । इस दौरान उन्होंने रोते हुए महिलाओं के अपमान को लेकर नेतृत्व पर आरोप भी लगाए।

दरअसल, बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक चल रही थी। इस दौरान किसी भी नेता को मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। जब संगीता गर्ग पार्टी मुख्यालय पहुंचीं तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। सेवादल कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है, ऐसे में किसी पदाधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इस बात पर संगीता गर्ग नाराज हो गईं और अंदर जाने की जिद करने लगी लगीं, लेकिन सेवादल कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

इस बात से नाराज संगीता पार्टी मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार वह चार साल से इस तरह का बर्ताव महसूस कर रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब दूसरे नेताओं को अंदर जाने दिया जा रहा है तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है? आखिरकार मामला बढ़ता देख अंदर बैठे वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें अंदर प्रवेश करने की इजाजत दे दी।

chat bot
आपका साथी