राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान ने बनाए नए बंकर

पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर कई नए बंकर बनाए हैं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में न सिर्फ पक्के बंकर बल्कि एग्यूशन डंप, हैलीपेड, पक्की सड़कें, वॉटर टैंक, सीमा चौकी और दूसरे कई कंस्ट्रक्शन किए हैं। इन्हें डेजर्ट वॉरफेयर तकनीक से बनाया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Apr 2016 04:29 AM (IST) Updated:Mon, 25 Apr 2016 04:32 AM (IST)
राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान ने बनाए नए बंकर

जयपुर [नरेन्द्र शर्मा]। पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर कई नए बंकर बनाए हैं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में न सिर्फ पक्के बंकर बल्कि एग्यूशन डंप, हैलीपेड, पक्की सड़कें, वॉटर टैंक, सीमा चौकी और दूसरे कई कंस्ट्रक्शन किए हैं। इन्हें डेजर्ट वॉरफेयर तकनीक से बनाया गया है। पाक ने एक माह पूर्व करीब 180 बंकर बनाए थे और अभी 100 नए बंकर बनाए जा रहे है। ये बंकर पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों से 40 किमी.की दूरी में बनाए गए हैं। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार पाक ने जैसलमेर के सामने किशनगढ़ बल्ज और शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र के सामने सीमा पार डेटका टोबा, हरंगवाला, सखीरेवालाखू, बचालो, कुल फकीर इलाके में इन बंकरों के साथ वाटर टैंक भी बनाए है। यह वही मोर्चा है जहां वर्ष 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान की हार हुई थी। पाकिस्तान की नई कार्रवाई को देखते हुए बीएसएफ डीजी केके शर्मा पाकिस्तान से सटे राजस्थान बॉर्डर का दौरा किया। बीएसएफ ने सीमा के पास कंस्ट्रक्शन पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर कड़ा एतराज जताया था। सीमा पर हो रहे निर्माण को लेकर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। बीएसएफ अधिकारियों को कहना है कि निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चलने की जानकारी मिली है। इधर बीएसएफ के पूर्व डीआईजी और पाक से सटी पश्चिमी राजस्थान की सीमा के बारे में जानकारी रखने वाले भगवती लाल चौहान का कहना है कि चिंता कि बात है कि इस सीमा पर बडी संख्या में चीनी सैनिक भी मौजूद है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इन क्षेत्रों में सैटेलाइट फोन सिग्नल भी मिल है, ये सिग्नल चीनी कंपनियों के है।

chat bot
आपका साथी