सुपर 30 की तर्ज पर राजस्थान सरकार ’टीएडी सुपर-30’ के तहत जनजाति प्रतिभाओं को देगी नि:शुल्क कोचिंग

सुपर थर्टी की तर्ज पर प्रदेश में लागू होने जा रही है टीएडी सुपर-30’ योजना जनजाति एवं सहरिया। समुदाय के 30 प्रतिभाओं को मिलेगी आरएएस की निःशुल्क ऑन-लाइन कोचिंग।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:57 PM (IST)
सुपर 30 की तर्ज पर राजस्थान सरकार ’टीएडी सुपर-30’ के तहत जनजाति प्रतिभाओं को देगी नि:शुल्क कोचिंग
सुपर 30 की तर्ज पर राजस्थान सरकार ’टीएडी सुपर-30’ के तहत जनजाति प्रतिभाओं को देगी नि:शुल्क कोचिंग

जागरण संवाददाता, उदयपुर। सुपर थर्टी की तर्ज पर राजस्थान सरकार प्रशासनिक सेवाओं में जाने के इच्छुक जनजाति एवं सहरिया समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ’टीएडी सुपर-30’ योजना शुरू कर रही है।

जनजाति व सहरिया समुदाय का लाभ

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन के लिए ’’टीएडी सुपर-30’’ योजना शुरू की जा रही है। इसमें चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। इसका फायदा जनजाति एवं सहरिया समुदाय के चयनित 30 विद्यार्थियों को मिलेगा। 

आरएएस ऑन-लाइन प्री कोचिंग देंगे

योजना के तहत इस साल 20 छात्र एवं 10 छात्राओं को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए आरएएस ऑन-लाइन प्री कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के लिए ईओआई के माध्यम से राजस्थान की प्रतिष्ठित संस्थाओं का चयन किया जाएगा। इस योजना में अभ्यर्थियों का चयन एक समिति मेरिट के आधार पर करेगी। 

20 फीसदी साक्षात्कार के अंक जुड़ेंगे

इसमें 80 प्रतिशत शैक्षणिक योग्यता के अंक शामिल किए जाएंगे, जबकि 20 फीसदी साक्षात्कार के अंक जुड़ेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। जबकि गैर आयकरदाताओं के बच्चों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। तैयारी के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करना आवश्यक होगा।

chat bot
आपका साथी