Coronavirus Alert: अजमेर जिले में कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं

जमेर जिले में कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं है। ऐहतियातन आपात स्थिति की तैयारियों भी कर ली गई हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 01:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 01:10 PM (IST)
Coronavirus Alert: अजमेर जिले में कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं
Coronavirus Alert: अजमेर जिले में कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं

अजमेर। अजमेर जिले में कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं है। ऐहतियातन आपात स्थिति की तैयारियों भी कर ली गई हैं। निजी चिकित्सालयों को भी प्रशासन ने अपनी देखरेख में लेना शुरू कर दिया है। वहीं बुधवार को शहर के हालात कर्फ्यू जैसे रहे। निजी वाहनों के आवागमन पर रोक पर सख्ती की गई। लोगों की सुविधा के लिए डेयरी बूथ, सब्जी व फल आदि की दूूकानें खुली। बुधवार को नवरात्र की स्थापना होने से थोड़ा बहुत लोगों को असुविधा हुई पर लोगों ने घरों में ही अपनी आस्था और श्रद्धा व विश्वास से माता की आराधना की।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि जिन एक हजार लोगों को घरों में ही आईसोलेट किया गया है वे सभी स्वस्थ्य हैं। जिले में राजस्थान से ही नहीं बल्कि जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति को भी आईसोलेट की श्रेणी में रखा गया है। अब लोग भी जागरुक हो गए हैं, पड़ौस में बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में तत्काल सूचना दी जाती है। यही वजह है कि करीब एक हजार लोगों को घरों में आईसोलेट किया गया है। सोनी ने बताया कि जिले में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है।

अस्पताल में सिर्फ दो ही व्यक्ति को संदिग्ध मानकर रखा गया है। लेकिन इनमें भी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे है। डॉ. सोनी ने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जो जानकारी जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से दे रहा है। उसी पर भरोसा करना चाहिए। जो मरीज भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में इलाज करवाकर आए थे, वे भी चिकित्सा विभाग की निगरानी में स्वस्थ्य हैं।

सरकारी अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी व्यक्ति को डरने की जरुरत नहीं है। अजमेर जिले के लिए यह सुखद बात है कि अभी तक भी कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। अब चूंकि लोग अपने घरों पर ही रह रहे हैं, इसलिए हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन लोगों को लॉक डाउन का पूरी तरह पालना करना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी