अलग मिट्टी के बने है हम,चुनौतियों को चुनने और उन्हे चुनौती देने की आदत: मोदी

प्रधानमंत्री ने कोटा में बने देश के सबसे बड़े हैंगिग ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद इसके बनने में लगे 11 साल के समय को लेकर कांग्रेस की पूववर्ती सरकार को घेरा

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 05:12 PM (IST)
अलग मिट्टी के बने है हम,चुनौतियों को चुनने और उन्हे चुनौती देने की आदत: मोदी
अलग मिट्टी के बने है हम,चुनौतियों को चुनने और उन्हे चुनौती देने की आदत: मोदी

जयपुर, [नरेन्द्र शर्मा ] । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अलग मिट्टी के बने हुए है, हमें चुनौतियों को चुनौती देने की आदत है। देश को विकास की ओर आगे ले जाने के लिए माद्दा भी  रखते हैं।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि वो ऐसी व्यवस्था,हालात छोड़कर गए थे, इतनी बुराइयां छोड़कर गए  थे कि अगर कोई ढ़िला-ढ़ाला इंसान होता तो देखकर ही ड़र जाता,लेकिन हम ऐसी चुनौतियों से लड़ते हुए देश को मंजिल पर ले  जाने में  जुटे हैं। कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि उनके द्वारा छोड़ी गई बुराइयो को खत्म करने में कितनी ताकत लग रही है, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते।

उन्होंने  कहा कि देश भाली-भांती जानता है कि चुनाव के समय कई घोषणाएं करना, कई तरह के वादे  करना, अखबारों में हैडलाइन छपवाना और मालाएं ड़लवाने का खेल कई सालों से चलता रहा है, लेकिन हमारी सरकार वादे नहीं काम करती है। हम हिम्मत और ईमानदारी के साथ निर्णय लेकर परिणाम लाने का प्रयास करते हैं ।

राजस्थान के उदयपुर में 15 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के बाद  जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी कहा कि पुराने जमाने में सरकारें लंबी परियोजनाओं से भागती थी,लेकिन हमने  चुनौतियों को पूरा करने का चैलेंज  लिया है। उन्होंने कहा कि चार ऐसी बातें है जिनकी  बदौलत हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं । स्किल,स्केल,स्पीड़ और स्कोप को अपनाकर काम किया जा रहा है । 

हम ऐसे काम कर रहे है,जिनका फायदा लंबे समय बाद दिखेगा,बड़ी परियोजनाएं बना रहे है जो देश के लिए लाभकारी होंगी । उन्होंने कहा कि हमने हर प्रकार से आधुनिक भारत निर्माण में योगदान देने की ठानी है । हम गढ्ढे में पड़ी  योजनाआंेको पूरा कर रहे। गढ्ढ़े में पड़ी इन योजनाओं को बाहर निकालकर पूरा करने में  काफी मेहनत करनी पड़ रही है  । केन्द्र सरकार की ओर से कराए जा रहे कायों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि जितनी सड़कें और रेल की पटरियां पहले बनती थी,आज उससे दोगुनी बन रही है ।

जीएसटी की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए एक अजुबा है कि 125 करोड़ के देश में यह व्यवस्था सफल रूप से लागू हो गई । उन्होंने राजस्थान के अफसरों से आह्ववान किया कि वे 15 दिन का अभियान चलाकर छोटे व्यापारियों को जीएसटी में शामिल करें,जिससे उन्हे इसका लाभ मिल सके । मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद ट्रांसपोटेशन में काफी लाभ हुआ है,अब ट्रक चुंगी नाकों पर नहीं रूकते,जिस ट्रक को पहले अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में पांच दिन लगते थे अब वह तीन दिन में पहुंच जाता है,चुंगी नाकों पर होने वाला खेल भी खत्म हो गया ।

मोदी ने सड़कों के विकास और पर्यटन उधोग में इसके महत्व को अनूठे ढंग से पेश किया । उन्होंने कहा कि राजस्थान  दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है,पर्यटन से पैसा आता है । यह पैसा सभी वगों में जाता है,लोगों को रोजगार मिलता है । यहां तक की चाय बेचने वाले तक भी पैसा जाता है । यह सब अच्छी सड़कों एवं पर्यटन केन्द्रों के विकास से संभव है । लेकिन सड़कें खराब होगी तो पर्यटक जल्द आने की नहीं सोचेगा । इसलिए सड़कों का ढांचा सुधारना बेहद जरूरी है ।इस मौके पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया । केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया । 

देश के सबसे बड़े हैंगिग ब्रिज का उद्घाटन कर कांग्रेस को घेरा 

प्रधानमंत्री ने कोटा में बने देश के सबसे बड़े हैंगिग ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद इसके बनने में लगे 11 साल के समय को लेकर कांग्रेस की पूववर्ती सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि महज 300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में इतने वर्ष लग गए,जबि यह काम एक से डेढ़ वर्ष में पूरा हो जाना चाहिए था । पुरानी सरकारों ने इसे लटकाए रखा ।

उल्लेखनीय  है कि चंबल नदी पर झूलता बिना किसी पिलर के 1.4किमी. लंबाई का यह हैंगिंग ब्रिज देश का पहला ऐसा ब्रिज है ,जिसके निर्माण के लिए आठ देशों  के इंजीनियरों की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । प्रधानमंत्री ने मंगलवार को उदयपुर के खेल गांव में आयोजित समारोह में रिमोट से बटन दबाकर जिन 15,100 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है उनमें हैंगिग ब्रिज भी शामिल है । इस दौरान मोदी ने 5610 करोड़ की लगात से बने 12 राजमागों से संबधित कामों का लोकापर्ण किया । वहीं 9490 करोड़ की लागत से बनने वाले 11 राष्ट्रीय राजमागों का भूमि पूजन किया । 

chat bot
आपका साथी