लोकसभा चुनाव 2019: केंंद्र और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने मांगी सुरक्षा कहा- हमें है जान का खतरा

election 2019 राजस्थान सरकार में मंत्री रमेश मीणा को डकैतों और भाजपा के किरोड़ी लाल मीणा से जान का खतरा है। रमेश मीणा ने चुनाव आयोग से उन्हे सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 03:41 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019: केंंद्र और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने मांगी सुरक्षा कहा- हमें है जान का खतरा
लोकसभा चुनाव 2019: केंंद्र और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने मांगी सुरक्षा कहा- हमें है जान का खतरा
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान सरकार में खाघ एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा को डकैतों और भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा से जान का खतरा है। रमेश मीणा ने चुनाव आयोग से उन्हे सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते सभी मंत्रियों,विधायकों एवं अन्य लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हटा लिए गए है। अब रमेश मीणा ने चुनाव आयोग से अपनी जान को डकैतों एवं किरोड़ी लाल मीणा से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं केंंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है।

मेघवाल ने कहा कि पिछले दिनों में उन्हे कई लोगों ने धमकी दी है, इसलिए सुरक्षा की जरूरत है। उधर चित्तोडगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सी.पी.जोशी को आयोग के निर्देश पर सरकार ने सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया है।  

chat bot
आपका साथी