राजस्थान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक वोटिंग की, दोनों चरणों में 62.10 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को बताया कि दूसरे चरण 26 अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में 65.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey Publish:Sat, 27 Apr 2024 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2024 11:48 PM (IST)
राजस्थान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक वोटिंग की, दोनों चरणों में 62.10 प्रतिशत हुआ मतदान
राजस्थान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक वोटिंग की। (फाइल फोटो)

HighLights

  • दोनों चरण में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ
  • महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को बताया कि दूसरे चरण 26 अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में 65.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से0.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोनों चरण में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ

प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह से दोनों चरण में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं।

महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया

जहां महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। इनमें दूसरे चरण में पांच और पहले चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इनमें चूरू, झुंझुनूं, सीकर, पाली, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा एवं राजसमंद लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बताई जगह पर राहुल द्रविड ने पत्नि संग की लेपर्ड सफारी, रोमांचित हुए टीम इंडिया के हेड कोच

chat bot
आपका साथी