Rajasthan Coronavirus News: प्रदेश में 287 नए पॉजिटिव केस, अब तक 301 की मौत और 12,981 संक्रमित

गहलोत बोले-पड़ौसी राज्यों की मदद करेगी राजस्थान सरकार- प्रदेश में अब तक 294 लोगों की मौत के साथ ही 12772 पॉजिटिव केस मिले हैं

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 09:35 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus News: प्रदेश में 287 नए पॉजिटिव केस, अब तक 301 की मौत और 12,981 संक्रमित
Rajasthan Coronavirus News: प्रदेश में 287 नए पॉजिटिव केस, अब तक 301 की मौत और 12,981 संक्रमित

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार को प्रदेश में 287 पॉजिटिव केस सामने आए,वहीं 9 लोगों की मौत हो गई । प्रदेश में अब तक 301 लोगों की मौत के साथ ही 12,981 पॉजिटिव मिले हैं । प्रदेश में 2895 एक्टिव केस मिले हैं ।

जिलावार आंकड़े

प्रदेश में सबसे अधिक 2573 जयपुर में,अजमेर में 429,अलवर में 300,बांसवाड़ा में 90,बांड़मेर में 143,भरतपुर में 1000,बांरा में 62,भीलवाड़ा में 192,बीकानेर में 132,बूंदी में 2, चितौड़गढ़ में 201,चूरू में 192,दौसा में 88,धौलपुर में 187,डूंगरपुर में 388,गंगानगर में 26,हनुमानगढ़ में 43,जैसलमेर में 81,जालौर में 202,झालावाड़ में 342,झुंझुनूं में 236,जोधपुर में 2201,करौली में 44,कोटा में  548,नागौर में 554,पाली में 809,प्रतपगढ़ में 14,राजसमंद में 106,सवाईमाधोपुर में 63,सीकर में 395,सिरोही में 308,टोंक में 181 व उदयपुर में 604 पॉजिटिव केस मिले हैं । दिल्ली से जोधपुर आए बीएसएफ के 50 जवान व ईरान से एरयलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग भी पॉजिटिव मिले थे जो अब स्वस्थ हो गए ।

परिजनों ने मोबाइल पर लाइव देखी अंतिम संस्कार प्रक्रिया

रोजगार की तलाश में अरूणाचल प्रदेश से जयपुर आए साजन कुमार की कोरोना के कारण मौत हो गई । परिवार दूर होने के कारण कोरोना वॉरियर्स ने ही उसका अंतिम संस्कार किया । राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि.अस्पताल में पुलिस चौकी प्रभारी सुंदरलाल ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के एक गांव से साजन कुमार रोजगार की तलाश में जयपुर आया था। इस बीच संक्रमित हो गया। तबियत बिगड़ने पर किसी ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। कोरोना टेस्ट में वह पाॅजिटिव आया। उसे विवि. के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।साजन कुमार अकेला ही आईसीयू वार्ड में भर्ती रहा। इलाज के दौरान दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। ऐसे में प्रताप नगर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। परिजन का पता नहीं चला। आखिरकार मोबाइल फोन से उसकी पहचान हुई और 12 जून को साजन की मां को फोन किया। उसके पिता जीतेन बीरो से बात हुई। तब उन्होंने लॉकडाउन की वजह से जयपुर पहुंचने में असमर्थता जताई और बेटे के अंतिम संस्कार की सहमति दी। सोमवार को साजन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया और परिजनों को मोबाइल पर पूरी प्रक्रिया पर लाइव दिखाई गई ।

chat bot
आपका साथी