Jaipur Literature Festival 2020: जानें, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार कौन-कौन करेगा शिरकत

Jaipur Literature Festival 2020. इस वर्ष भी फेस्टिवल वक्ताओं के तौर पर 250 से अधिक लेखकों चिंतकों राजनेताओं पत्रकारों और लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियों को बुलाया गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:54 PM (IST)
Jaipur Literature Festival 2020: जानें, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार कौन-कौन करेगा शिरकत
Jaipur Literature Festival 2020: जानें, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार कौन-कौन करेगा शिरकत

जयपुर, जेएनएन। Jaipur Literature Festival 2020. जयपुर में अगले वर्ष 23 से 27 जनवरी तक होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आने वाले वक्ताओ की सूची जारी कर दी गई है और इस सूची में सबसे बड़ा नाम अर्थशास्त्र में इस वर्ष के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का है।

दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अब तक 2000 से ज्यादा वक्ता और और दस लाख से ज्यादा पुस्तक प्रेमी शिरकत कर चुके हैं। इस वर्ष भी फेस्टिवल वक्ताओं के तौर पर 250 से अधिक लेखकों, चिंतकों, राजनेताओं, पत्रकारों और लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियों को बुलाया गया है। इनमें नोबेल, मैन बुकर, पुलित्जर, साहित्य अकादेमी, रेमन मैग्ससे और साउथ एशियाई लिटरेचर का डीएससी प्राइज प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठित लेखक भी शामिल हैं।

इस बार की सूची में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी, सोलह से अधिक उपन्यास लिखने वाले लेखक मैन-बुकर-विजेता होवार्ड जैकबसन, अफगानिस्तान व पाकिस्तान में रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भूतपूर्व पत्रकार डेक्सटर फिल्किन्स, जाने-माने अनुवादक और पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित लेखक फोरेस्ट गंडर, बीबीसी रेडियो और टेलीविजन के भूतपूर्व प्रोडूसर और अपनी किताब मोय सैंड एंड ग्रेवल के लिए पोएट्री के पुलित्जर पुरस्कार विजेता (2003) पॉल मुल्डून, टायरेंटरू शेक्सपियर ऑन पॉवर, द स्वेवेर्रू हाउ द वर्ल्ड बिकैम मॉडर्न सहित 14 किताबों के लेखक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता स्टीफन ग्रीनब्लाट, तथा रामनाथ गोयनका और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से ‘द फ्री वोईस’ के लेखक रवीश कुमार मुख्य तौर पर शामिल है।

इनके अलावा हिंदी कवि और आलोचक अशोक वाजपेयीय पुरस्कृत उपन्यास ‘आवां’ की बहुचर्चित लेखिका चित्रा मुद्गलय गीतकार जावेद अख्तर, कवि और उपन्यासकार केकी एन. दारूवाला, अमेरिका’ के लेखक, प्रतिष्ठित जॉर्ज पोल्क अवार्ड से सम्मानित आनंद गोपालयजीवेस एंड द किंग ऑफ क्लब्स के कामयाब लेखक और जेम्स बियर्ड अवार्ड विजेता बेन स्कॉटय ब्रिटेन की प्रमुख फोरेन संवाददाता और कामयाब लेखिका क्रिस्टीना लैम्बय ब्रिटिश लेखिका मिरांडा कार्टर, कॉमनवेल्थ राइटर प्राइज और क्रॉसवर्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित बहुत से साहित्यिक अवार्ड हासिल करने वाले शशि थरूर भी फेस्टिवल में रहेंगे।

लेखिका और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले का कहना है कि “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 के लिए हमारा उद्देश्य साहित्य के विविध आयामों को एक मंच पर उपस्थित करना है। टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, संजोय के. रॉय ने कहा, “फेस्टिवल युवाओं को शामिल कर, एक लोकतांत्रिक मंच बनाने के अपने उसी आदर्श पर खड़ा है, जो सबको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है। 

यह भी पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में डेलीगेट्स लंच के दौरान गिरा पेड़, चार घायल

chat bot
आपका साथी