Coronavirus: राजस्थान में जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री के पैकेट होम डिलीवरी के जरिए उपलब्ध करवाने के निर्देश

Coronavirus. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए भीलवाड़ा में व्यापक स्तर पर जांच के निर्देश दिए हैं

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 03:17 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री के पैकेट होम डिलीवरी के जरिए उपलब्ध करवाने के निर्देश
Coronavirus: राजस्थान में जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री के पैकेट होम डिलीवरी के जरिए उपलब्ध करवाने के निर्देश

जयपुर, जेएनएन। कोरोना संकट से निपटने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री के पैकेट होम डिलीवरी के जरिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा के लिएआर्थिक पैकेज की भी घोषणा की गई है। 

इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए भीलवाड़ा में व्यापक स्तर पर जांच के निर्देश दिए हैं एवं जिले से किसी के भी बाहर जाने पर रोक लगाई गई है, जिससे लॉकडाउन का प्रभावी रूप से पालन हो सके। गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि आप सावधानियों का ध्यान रखें व सजग रहें। जागरूकता ही बचाव है।

सीएम ने कहा कि दवाइयां, किराना, दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहे। साथ ही, मसाले, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, कीटनाशक, सरफेस क्लीनर, चार्जर, बैटरी जैसी आवश्यक वस्तुएं भी लॉकडाउन के दौरान उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित किया जाए।

लॉकडाउन के दौरान राशन की दुकानें खुली रहें और गेहूं की पर्याप्त आपूर्ति हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये। जो गरीब एवं जरूरतमंद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर नहीं हो रहे हैं, उन तक राशन पहुंचाया जाए ताकि उन्हें भूखा नहीं रहना पड़े।

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है। प्रदेश में अभी तक 11 हजार 136 टेस्ट किए गए हैं, जो केरल के बाद किसी दूसरे राज्य द्वारा किये गये सर्वाधिक टेस्ट हैं। वहीं, समीक्षा बैठक में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति, लॉकडाउन के हालात के बारे में सीेएम ने जानकारी ली।

होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों से अपील है कि वे क्वारंटाइन के दौरान गाइडलाइन का पालन करें और घर से बाहर नहीं जाएं, ताकि दूसरे लोगों में इस वायरस के फैलने का खतरा नहीं हो। जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी