हाईकोर्ट ने आसाराम की याचिका स्वीकारी, नोटिस जारी

जस्टिस निर्मलजीत कौर और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने आसाराम की अपील को स्वीकार कर लिया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 05:57 PM (IST)
हाईकोर्ट ने आसाराम की याचिका स्वीकारी, नोटिस जारी
हाईकोर्ट ने आसाराम की याचिका स्वीकारी, नोटिस जारी
जयपुर, जागरण संवाददाता। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर सेंट्रेल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम की सजा के खिलाफ स्थगन याचिका पर मंगलवार को जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

जस्टिस निर्मलजीत कौर और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने मंगलवार को आसाराम की अपील को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार को नाटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने मामले का रिकॉर्ड भी तलब किया है।

आसाराम के वकील महेश बोड़ा ने दलील दी कि रिकॉर्ड पहले से ही शरतचन्द्र की याचिका के लिए हाईकोर्ट की एकलपीठ में है। इस पर कोर्ट ने नोटिस जारी किया। आसाराम को उम्र कैद की सजा इस साल 25 अप्रैल को सुनाई गई थी।

chat bot
आपका साथी