रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने यात्रियों को दी नई ट्रेन की सौगात

कोटा से दिल्ली तक की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात दी है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 01:54 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 02:12 PM (IST)
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने यात्रियों को दी नई ट्रेन की सौगात
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने यात्रियों को दी नई ट्रेन की सौगात

जयपुर, जागरण संवाददाता। कोटा से दिल्ली तक की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात दी है। कोटा से निजामुद्दीन के बीच एक बार फिर से स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल को चलना शुरू होगी। कोटा रेल मंडल ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली है।

यह ट्रेन सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। तीन माह पहले इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था, लेकिन रेल यात्रियों की मांग पर रेल मंत्रालय ने इसे फिर से कोटा-निजामुद्दीन के बीच चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है।

गाड़ी संख्या 09809 कोटा-निजामुददीन स्पेशल ट्रेन रात 8.20 बजे कोटा स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 3.15 बजे निजामुददीन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाडी संख्या 09810 निजामुद्दीन से कोटा के लिए सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे कोटा पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन का इस रेल मार्ग के बीच में आने वाले इंद्रगढ, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, श्रीमहावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना और भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा. अभी इस ट्रेन के 91-91 फेरे दोनों ओर से होंगे।

chat bot
आपका साथी