Indian Railways: ट्रेनों के जनरल कोच होंगे अनारक्षित, यात्रियों को मिलेगी राहत

Indian Railways वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों की पालना में रेल यात्रियों के लिए अब ट्रेनों के सामान्य कोचों में अग्रिम आरक्षण करवाने की अनिवार्यता समाप्त की जा रही है जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उ

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 10 Mar 2022 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 10 Mar 2022 10:37 PM (IST)
Indian Railways: ट्रेनों के जनरल कोच होंगे अनारक्षित, यात्रियों को मिलेगी राहत
ट्रेनों के जनरल कोच होंगे अनारक्षित। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में आरक्षित किए गए जनरल कोचों को शुक्रवार से पुनः अनारक्षित करने जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों की पालना में रेल यात्रियों के लिए अब ट्रेनों के सामान्य कोचों में अग्रिम आरक्षण करवाने की अनिवार्यता समाप्त की जा रही है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के जनरल कोचों को अनारक्षित करने से यात्री अब टिकट घर से अनारक्षित टिकट लेकर पूर्व की भांति अपनी यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल के बोरावड़- कुचामन रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ गाड़ियां रद, आंशिक रद और परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही हैं, जिनका संचालन सुचारू होते ही इनमें भी अनारक्षित कोचों के लिए अनारक्षित टिकट जारी किए जा सकेंगे।

जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी-पूना एक्सप्रेस,18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस,20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस,22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस,12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस,12308 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस,15013 रानीखेत एक्सप्रेस,15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस,15623 भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस,15631 बाड़मेर - गुवाहाटी एक्सप्रेस,14888 बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस,19225 जोधपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस,12462 जोधपुर-दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस,14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस,14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस,14864,14854,14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस प्रमुख है। 

इसी तरह गाड़ी संख्या 17624 श्रीगंगानगर- नांदेड़ एक्सप्रेस,22738 हिसार- सिकन्दराबाद एक्सप्रेस,20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस,20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस,22673 भगत की कोठी-मनारगुड्डी एक्सप्रेस,16311 बीकानेर-कोचुवेल्ली एक्सप्रेस,16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस,16533 जोधपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस,16507 जोधपुर- बेंगलुरू एक्सप्रेस,22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस,19056 जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस,22473 बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस,20483 भगत की कोठी -दादर एक्सप्रेस,22966 भगत की कोठी-बांद्रा एक्सप्रेस,12489 बीकानेर - दादर एक्सप्रेस,14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस,12466 रणथंभौर एक्सप्रेस,14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस,12479 जोधपुर-बांद्रा एक्सप्रेस,22932 जैसलमेर बांद्रा एक्सप्रेस प्रमुख है। 

chat bot
आपका साथी