ईडी ने जयपुर में छापा मारकर जब्त की भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जयपुर में एक कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक कंपनी पर छापे मारे है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 03:25 PM (IST)
ईडी ने जयपुर में छापा मारकर जब्त की भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा
ईडी ने जयपुर में छापा मारकर जब्त की भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा

जयपुर, जागरण संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जयपुर में एक कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक कंपनी पर छापे मारे है। निदेशालय की टीम ने कंपनी के कार्यालय व कंपनी मालिक के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में विदेश मुद्रा जब्त की है।

छापे की कार्रवाई के बाद निदेशालय की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है । छापे की कार्रवाई मैसर्स हल्दिया एन्टरप्राइजेज कंपनी पर की गई है । ईडी ने कंपनी के मालिक घनश्याम हल्दिया और मनीष हल्दिया के घर व दफ्तर पर छापे मारे है। ईडी को छापों में अवैध विदेशी मुद्रा का बड़ा खजाना मिला है । ईडी की टीम मुद्रा को जब्त कर उनके दस्तावेज खंगाल रही है ।

इन देशों की मुद्रा हुई बरामद

हवाला कारोबारी जो विदेशी मुद्रा बरामद हुई है उनमें 17975 अमेरिकी डॉलर, 16320 यूरो, 4850 चायनीज युआन, 1790 पाउंड, 1.10 लाख जापानी येन मुद्रा, सऊदी अरब की 1000 रियाल मुद्रा, दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा, ऑस्ट्रेलियाई व कनाडाई मुद्रा शामिल है। उल्लेखनीय है पिछले दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर भी अन्य देशों से लाया गया सोना और ब्लैक मनी भी पकड़ी गई।   

chat bot
आपका साथी