Rajasthan: पुलिस महानिदेशक की तलाश तेज, लॉबिंग में जुटे अफसर; सरकार भी कर रही तैयारी

DGP Rajasthan राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव के वीआरएस के लिए आवेदन के बाद राज्य सरकार ने महानिदेशक पद के लिए संभावित नामों का पैनल तैयार कर लिया है। आइपीएस मोहन लाल लाठर का नाम आगे है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:44 PM (IST)
Rajasthan: पुलिस महानिदेशक की तलाश तेज, लॉबिंग में जुटे अफसर; सरकार भी कर रही तैयारी
राजस्थान में नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति यूपीएससी के जरिये पूरी होगी।

जागरण संवाददाता, जयपुर। DGP Rajasthan: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव के वोलंटरी रिटायरमेंट (वीआरएस) मांगे जाने के बाद अब पुलिस महकमे के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई है। यादव 30 जुलाई, 2020 को सेवानिवृत होने वाले थे, लेकिन उन्होंने सात माह पहले ही वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। इसी बीच, राज्य सरकार ने महानिदेशक पद के लिए संभावित नामों का पैनल तैयार कर लिया है। सात अधिकारियों का पैनल राज्य सरकार की तरफ से संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा जा रहा है। पुलिस के मुखिया के लिए संभावित में से 1987 बैच के आइपीएस मोहन लाल लाठर का नाम दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है। लाठर के दौड़ में आगे होने का कारण उनकी वरिष्ठता के साथ-साथ एक बड़ी वजह प्रदेश के बड़े जाट वोट बैंक को खुश करना भी है।

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार इसके जरिये जाट वोट बैंक को साधने की भी कोशिश करेगी। पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव में जाट वोट बैंक का सहारा लेने को लेकर कांग्रेस लाठर महानिदेशक बनाएगी इसकी संभावना पुलिस महकमें के अधिकारी भी बता रहे हैं। यादव ने दो सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा भेज दिया था। वे अब केवल 30 सितंबर तक ही प्रदेश पुलिस का मुखिया रहेंगे। नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति यूपीएससी के जरिये पूरी होगी। इसके लिए राज्य सरकार को नियमानुसार 30 साल की सेवा वाले ऐसे 10 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजनी होगी, जिनकी सर्विस अभी कम से कम छह माह शेष हो।

यूपीएससी उन नामों पर चर्चा कर मापदंडों के आधार तीन का चयन करके इस पैनल को वापस राज्य सरकार को भेजेगी। उसके बाद गहलोत उन तीन नामों में से एक नाम फाइनल करेंगे। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राजीव दासोत, मोहन लाठर व भगवान लाल सोनी में से किसी एक को महानिदेशक बनाया जाना तय है। माना जा रहा है कि गहलोत के पसंदीदा अधिकारी यादव को दूसरी कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती है। उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन या फिर पुलिस यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया जा सकता है। उधर, इस पद के दावेदार अफसर लॉबिंग में जुटे हैं। 

chat bot
आपका साथी