Coronavirus:उदयपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही इलाके में लगा कर्फ्यू, इंदौर से लौटा था परिवार

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी युद्धस्तरीय प्रयासों के बीच गुरुवार को उदयपुर से पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:02 PM (IST)
Coronavirus:उदयपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही इलाके में लगा कर्फ्यू, इंदौर से लौटा था परिवार
Coronavirus:उदयपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही इलाके में लगा कर्फ्यू, इंदौर से लौटा था परिवार

उदयपुर, जेएनएन।  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी युद्धस्तरीय प्रयासों के बीच गुरुवार को उदयपुर से पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। पंद्रह वर्षीय एक किशोर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, वहीं उसके परिवार के सभी 12 सदस्यों को आइसोलेट करते हुए रानी रोड स्थित अस्थायी आइसोलेशन भवन ओटीसी में भेजा गया। यह परिवार पिछले सप्ताह ही इंदौर शहर से लौटा था।

मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में पिछले दिनों पकड़े गए तब्‍लीगी समाज के पांच लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आने से चिकित्सा विभाग बेहद खुश था। यह रिपोर्ट बुधवार को मिली थी। विभागीय खुशी एक दिन भी नहीं ठहर पाई कि शहर के मल्लातलाई स्थिति रज्जाक कॉलोनी के पंद्रह वर्षीय एक किशोर को कोरोना पीडि़त पाया गया। उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके परिवार के सदस्यों को क्‍वारांटाइन के लिए ओटीसी भेजा गया।

बताया गया कि इस परिवार के तीन सदस्य सात दिन पहले ही मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लौटे थे। जिनमें पंद्रह वर्षीय किशोर भी शामिल था। जिसके बाद इस परिवार के सभी सदस्यों के क्यूरेनटाइन के लिए निर्देशित किया गया था। यह सभी लोग क्‍वारांटाइन पीरियड में रह रहे थे कि गुरुवार सुबह इस परिवार के पंद्रह वर्षीय किशोर की तबियत बिगड़ी तो उसकी जांच की गई। जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसके परिवार के सभी सदस्यों की जांच की गई है, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक मिलने की संभावना है।

इसके बाद प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया। रज्जाक कॉलोनी तथा आसपास क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। बताया गया कि इस क्षेत्र के हर नागरिक की स्क्रीनिंग के साथ जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे। चिकित्सा विभाग की एक टीम इस परिवार के संपर्क को लेकर जानकारी में जुटी है।

chat bot
आपका साथी