सुब्रतो रॉय सहारा के खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज

मजिस्ट्रेट ने फ्लैट के लिए पैसे लेकर कब्जा नहीं देने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय सहारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 03:14 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 03:14 AM (IST)
सुब्रतो रॉय सहारा के खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज
सुब्रतो रॉय सहारा के खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। जयपुर अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 7 ने फ्लैट के लिए पैसे लेकर कब्जा नहीं देने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय सहारा सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। मुकदमा शहर के बजाज नगर पुलिस थाने में दर्ज होगा।

 जानकारी के अनुसार जयपुर के नंदराम मीणा ने कोर्ट में परिवाद पेश कर कहा कि वर्ष 2004 में उसने 16 लाख रूपए जमा कराकर टोंक रोड़ स्थित सहारा प्राइम सिटी में एक फ्लैट बुक कराया था। इस फ्लैट का कब्जा वर्ष 2012 में मिलना था,लेकिन अब तक कब्जा नहीं सौंपा गया।

आदिवासी महिलाएं सोलर लैंप से जगा रहीं अलख

 मीणा ने कई बार सहारा के जयपुर स्थित कार्यालय में सम्पर्क किया,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिवाद दायर किया। इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट ने सुब्रतो रॉय एवं एक अन्य के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

राजस्थान में भगवान परशुराम की जीवनी पाठ्यक्रम में होगी शामिल

कोटा में छात्र ने की आत्महत्या, एक लापता

chat bot
आपका साथी