Traffic Police: शर्ट के बटन खुले होने और चप्पल पहनने के कारण कैब चालक का काटा चालान

Traffic Challan. जयपुर पुलिस ने एक कैब चालक का चालान महज इसलिए काट दिया क्योंकि उसकी शर्ट के बटन खुले हुए थे और उसने पैरों में चप्पल पहन रखी थी।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 02:21 PM (IST)
Traffic Police: शर्ट के बटन खुले होने और चप्पल पहनने के कारण कैब चालक का काटा चालान
Traffic Police: शर्ट के बटन खुले होने और चप्पल पहनने के कारण कैब चालक का काटा चालान

जागरण संवाददाता, जयपुर। नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा देशभर में किए गए जा रहे वाहन चालकों के चालान इन दिनों चर्चा के विषय बने हुए हैं। पिछले दिनों राजस्थान के बीकानेर निवासी एक ट्रक चालक का दिल्ली में 1.41 लाख रुपये का चालान काटा गया। अब जयपुर पुलिस ने एक कैब चालक का चालान महज इसलिए काट दिया, क्योंकि उसकी शर्ट के बटन खुले हुए थे और उसने पैरों में चप्पल पहन रखी थी।

जयपुर के संजय सर्किल पर यातायात पुलिसर्किमयों ने कैब चालक मोईन खान (25) को रोक कर पहले तो लाइसेंस व कार की आरसी जांची और फिर उसकी शर्ट के बटन खुले होने व पैरों में चप्पल पहने होने के कारण 1600 रुपये का चालान काट दिया गया। मोईन खान ने पैंट की जगह पायजामा पहन रखा था। चालान काटते समय यातायात पुलिसकर्मी माधो सिंह ने चालक को भविष्य में नए मोटर व्हीकल एक्ट की पालना करने के निर्देश दिए।

यह चालान गत छह सितंबर को काटा गया था, जिसे कोर्ट भेजा जा चुका है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नियम के तहत टैक्सी ड्राइवर को तय ड्रेस पहनना अनिवार्य है। एक्ट में नीली शर्ट और पैंट का प्रावधान है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में फिलहाल नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं किया गया है। एक्ट में जुर्माने सहित कुछ अन्य प्रावधानों को लेकर राज्य सरकार को आपत्ति है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कई बार कह चुके हैं कि राज्य सरकार अपने स्तर पर संशोधन के बाद इस एक्ट को लागू करेगी। सरकार ने तो एक्ट प्रदेश में लागू नहीं किया, लेकिन यातायात पुलिसकर्मी और परिवहन विभाग के कर्मचारी अपने स्तर पर चालान काटने में जुट गए हैं।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी