Rajasthan Political Crisis: अजय माकन का दावा, हमारे पास बहुमत से 15-20 विधायक अधिक

Rajasthan Political Crisis कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत 15-20 विधायक अधिक हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 08:25 PM (IST)
Rajasthan Political Crisis: अजय माकन का दावा, हमारे पास बहुमत से 15-20 विधायक अधिक
Rajasthan Political Crisis: अजय माकन का दावा, हमारे पास बहुमत से 15-20 विधायक अधिक

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan Political Crisis: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत 15-20 विधायक अधिक हैं। उन्‍होंने कहा कि हमें शुक्रवार को आने वाले राजस्‍थान हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इसके बाद हम विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट के जरिए अपना बहुमत साबित कर देंगे। उन्‍होंने कहा हम कोर्ट नहीं गए बल्कि सचिन पायलट और बागी खेमा गया है। उन्‍होंने ही हमारे पास बहुमत नहीं होने के साथ कोर्ट में विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट की मांग रखी है।

जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अजय माकन ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि हमने उन्‍हें कांग्रेस से बाहर नहीं निकाला है, लेकिन क्‍या कोई विधायक अपनी पार्टी से विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट की मांग करता है। हमने उनसे कई बार कहा कि वह आकर अपनी बात सामने रखें, उसका समाधान किया जाएगा।उन्होंने सियासी संकट के लिए भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और कांग्रेस के बागी विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच हुई डील के ऑडियो वायरल होने से खुलासा हुआ है कि भाजपा इस खेल में शामिल है।

गौरतलब है ति विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर जारी हुए ऑडियो टेप में नाम आने पर कांग्रेस ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि यदि या तो शेखावत खुद इस्तीफा दें, नहीं तो उन्हें पद से हटाया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को जयपुर के फेयरमाउंट होटल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर शेखावत दोषी नहीं हैं तो जांच में सहयोग करें और अपनी आवाज का सैंपल एसओजी को दे। विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो में कांग्रेस के बागी विधायकों विश्वेंद्र सिंह व भंवरलाल शर्मा को भी आवाज का सैंपल देने में सहयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी