राजस्‍थान में विद्युत निगम की लापरवाही के चलते एक युवक मौत

उदयपुर जिले के भीण्डर इलाके में शनिवार सुबह विद्युत निगम की लापरवाही के चलते एक युवक मौत की भेंट चढ़ गया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 03:57 PM (IST)
राजस्‍थान में विद्युत निगम की लापरवाही के चलते एक युवक मौत
राजस्‍थान में विद्युत निगम की लापरवाही के चलते एक युवक मौत
उदयपुर, जेएनएन। उदयपुर जिले के भीण्डर इलाके में शनिवार सुबह विद्युत निगम की लापरवाही के चलते एक युवक मौत की भेंट चढ़ गया। यह घटना भींडर के सिंहाड़ गांव की है, जहां एक युवक बाइक लेकर कुराबड़ रोड से जा रहा था। इसी दौरान रोड पर टूटे तार के संपर्क में आते ही युवक को तेज करंट का झटका लगा और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।

इसी बीच वहां कुछ ही देर एकत्र हुए ग्रामीणों ने विद्युत निगम को फोन कर इसकी सूचना दी और हाईटेंशन लाइन को बंद करवाया। मौके पर जमा हुए ग्रामीण विद्युत निगम के लाइनमैन को लापरवाह बताते हुए विरोध जता रहे हैं।

बताया गया है कि शव को पास ही के अस्पताल ले जाया है। पुलिस को भी इत्तला की गई है। शनिवार अलसुबह ही रोड से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन तेज हवा से टूट गई। बताया यह भी जा रहा कि ग्रामीणों ने तार टूटने के बाद विद्युत निगम को सूचना दी थी, किन्तु कोई भी कर्मचारी मौके पर आया और न ही किसी ने 1 घंटे तक चालू लाइन को बंद करने की जहमत उठाई। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी