Rajasthan: अलवर में मारपीट से परेशान बिजली निगम के 59 अभियंताओं ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

Electricity corporation. दहशत और मानसिक तनाव के चलते अलवर जिले के 59 अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम को अपने सामूहिक त्यागपत्र सौंप दिए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 04:28 PM (IST)
Rajasthan: अलवर में मारपीट से परेशान बिजली निगम के 59 अभियंताओं ने दिया सामूहिक त्यागपत्र
Rajasthan: अलवर में मारपीट से परेशान बिजली निगम के 59 अभियंताओं ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

जागरण संवाददाता, जयपुर। Electricity corporation. राजस्थान में अलवर जिले में विद्युत अभियंताओं से लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं से वे दहशत में हैं। इस दहशत और मानसिक तनाव के चलते अलवर जिले के 59 अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम को अपने सामूहिक त्यागपत्र सौंप दिए। इन अभियंताओं का कहना है कि मारपीट के बाद पुलिस उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती है। इन 59 अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि जब वे बिजली चोरी पकड़ने, वीसीआर भरने या बकाया भुगतान की वसूली के लिए जाते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है ।

धमकियां दी जाती हैं और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। यहां तक कि पुलिस भी उनकी कोई रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती या फिर दर्ज करती ही नहीं है। ऐसे मामलों में पूर्व में भी दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे वे मानसिक तनाव में हैं । कोविड-19 में संक्रमण के चलते वीसीआर भरने में भी उन्हें काफी परेशानी होती है। सबसे बड़ी बात यह है ना तो बिजली थाना पुलिस और ना ही स्थानीय पुलिस उनका सहयोग करती है। इस कारण से वे अपने सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले अलवर जिले के बहरोड कस्बे में विद्युत विभाग के सतर्कता टीम पर फिर हमला किया गया था। आरोपितों ने बिजली चोरी पकड़ने गए सतर्कता दल पर हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बाद में कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इससे बाद से ही बिजली कर्मचारी काफी दहशत में हैं। 

राजस्थान में इन दिनों कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक 10084 पॉजिटिव केसों के साथ ही 218 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को एक दिन में 222 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 5 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में 2507 एक्टिव केस बचे हैं।

chat bot
आपका साथी