Heavy Rain and Flood in Rajasthan: स्कूल में फंसे 350 छात्र और 50 शिक्षक, कई जिलों में बाढ़ के हालात

Heavy rain in Rajasthan. राजस्थान में भारी बारिश के कारण चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल में 350 से अधिक छात्र और 50 शिक्षक फंस गए हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 02:07 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:27 PM (IST)
Heavy Rain and Flood in Rajasthan: स्कूल में फंसे 350 छात्र और 50 शिक्षक, कई जिलों में बाढ़ के हालात
Heavy Rain and Flood in Rajasthan: स्कूल में फंसे 350 छात्र और 50 शिक्षक, कई जिलों में बाढ़ के हालात

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान में भारी बारिश की वजह से चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल में 350 से अधिक छात्र और 50 शिक्षक फंस हुए हैं। राणा प्रताप बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं। स्थानीय लोग छात्रों और शिक्षकों को तत्काल सहायता और भोजन प्रदान कर रहे हैं। 

इस बीच, राजस्थान में लगातार बारिश के कारण चंबल नदी के बहने से कोटा के निचले इलाके बाढ़ से घिर गए है। इस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं, कोटा और झालावाड़ में भारी बाढ़ वाले क्षेत्रों में बचाव अभियान में सेना भी पहुंची। सेना की मदद से बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। 

जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा उपखंड में भैस रोड गढ़ ग्राम पंचायत में निजी स्कूल में 350 से अधिक छात्र व 50 अध्यापक बीते 24 घंटों से फंस हुए हैं। हालांकि अब कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। छात्रों और शिक्षकों को वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, छात्रों और शिक्षकों के परिजन काफी परेशान हैं। 

राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश
राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश का दौर शनिवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। बारिश के कारण कोटा,बारां और झालावाड़ के कई बांधों से पानी बाहर आने लगा है। बारिश के कारण बांसवाड़ा में हालात बिगड़ने लगे हैं। यहां शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण कई गांवों का आपस में संपर्क कट गया है। बांसवाड़ा जिले के नदी-नाले उफान पर है।

राजस्थान के बुंदी, बांसवाड़ा, कोटा के साथ ही मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस वजह से शनिवार को चंबल नदी के सभी 19 गेट खोल दिए गए। वहीं, माही और बीसलपुर डैम से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। चंबल नदी के 19 गेट खोले जाने से कोटा के कई इलाकों में पानी भर गया। रावतभाटा राणा प्रताप सागर बांध के सभी 17 के खोलें गए,जिसके कारण ब्राह्मणी नदी उफान पर है।

बीसलपुर बांध के भी 8 गेट खोले गए है। बारां जिले के सांगोद में पानी के तेज बहाव में फंसी एक बस में सवार 24 लोगों को आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों से बाहर निकाला। प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद की जाखम नदी में पानी भरने से पास एक टापू पर 9 लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद इन्हे सुरक्षित बाहर निकाला जा सका ।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी