Rajasthan: प्रतापगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर से भागे 25 लोग, महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

Rajasthan प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर बांसवाड़ा रोड पर बनाए क्वारंटाइन सेंटर से बुधवार को 25 लोग भाग निकले। पुलिस ने सभी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा सरगर्मी से उनकी तलाश जारी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:04 PM (IST)
Rajasthan: प्रतापगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर से भागे 25 लोग, महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
राजस्थान में प्रतापगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर से भागे 25 लोग। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। Rajasthan: राजस्थान में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर बांसवाड़ा रोड पर बनाए क्वारंटाइन सेंटर से बुधवार को 25 लोग भाग निकले। पुलिस ने सभी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा सरगर्मी से उनकी तलाश जारी है। बिना काम के शहर में घूम रहे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने बांसवाड़ा रोड स्थित सरकारी भवन में क्वारंटाइन सेंटर बनाया था। मंगलवार शाम तक पुलिस ने 75 लोगों को पकड़कर इस भवन में क्वारंटाइन के लिए रखा था। इस भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की थी। बुधवार सुबह इस भवन से 25 लोग चादरों के सहारे खिड़की के जरिए उतरकर भाग निकले। पुलिस को पता चला तो हड़कंप की स्थिति बन गई। इन सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जानी थी, लेकिन इससे पहले वे भाग निकले।

पुलिस व जिला प्रशासन को इसका पता वीडियो वायरल होने पर लगा। यह वीडियो इस क्वारंटाइन सेंटर में पकड़े गए युवकों ने तैयार किए थे। इन्होंने बताया कि उन्हें कैदियों की तरह वहां बंद कर दिया गया, उनके रहने तथा खाने और पीने की व्यवस्था नहीं की गई थी। कुछ चादरें रखी गई थी, जिन्हें बांधकर 25 युवक भाग निकले। इधर, पुलिस उप अधीक्षक शिवकेश मीणा का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर से भागे लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनके मोबाइन नंबरों के आधार पर पतों को खंगालकर पुलिस की दबिश शुरू की गई है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि लोग बिना काम के बाहर नहीं निकलें। इसकी पालना के अभाव में पुलिस अब महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है।

कोरोना पॉजिटिव की आशंका

पुलिस का कहना है कि फरार लोगों में से कुछ के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है। अभी तक जांच में पता चला कि जो लोग फरार हुए, उनके परिवार में भी कुछ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में इन लोगों के बाहर घूमने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी