Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1805 नए मामले और 14 की मौत

Coronavirus 1805 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 88 हजार 48 संक्रमित मिले हैं। वहीं 1853 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 16233 है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:36 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1805 नए मामले और 14 की मौत
राजस्थान में कोरोना के 1805 नए मामले और 14 की मौत।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होने के साथ ही रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में सोमवार को 1805 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 88 हजार 48 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 1853 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 16,233 है। प्रदेश में रिकवरी रेट 90 फीसद से भी अधिक होने से सरकार ने राहत की सांस ली है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी होने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़ रही है। सोमवार को सबसे अधिक जयपुर में 352 केस सामने आए। बीकानेर में 257, जोधपुर में 332, अलवर में 141 व नागौर में 97 व जालौर में 80 केस मिले हैं। शेष जिलों में सक्रमितों की संख्या 50 से कम रही। प्रदेश में अब तक 36 लाख 31 हजार 465 सैंपल की जांच की गई। 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम होने लगी है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। शुक्रवार को 1815 पॉजिटिव केस मिले और 14 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 1814 है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 82 हजार 570 है और एक्टिव केसों की संख्या 17,775 है। उधर, नगर निगम चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन विभाग ने कोराना संक्रमितों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। प्रशासन संक्रमित मतदाताओं को सुरक्षित तरीके से वोट डलवाने को लेकर भी तैयारी कर रहा है। किस वार्ड में कितने कोरोना मरीज है इसकी सूची एक दिन पहले देर शाम तक तैयार की जाएगी।

ये सूची मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में रिटर्निंग अधिकारी और कोरोना डयूटी में लगाए नोडल अधिकारी वार्ड वार तैयार करेंगे। जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि संक्रमित मतदाताओं के लिए मतदान का अलग से समय निर्धारित किया जाएगा। ये समय शाम साढ़े पांच बजे बाद का होगा, जब सामान्य मतदाता वोटिंग करके जा चुके होंगे, ताकि उनके आने से अन्य दूसरे मतदाताओं को कोरोना होने का खतरा न हो।

chat bot
आपका साथी