Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, 16787 संक्रमित; 389 की मौत

Coronavirus In Rajasthan राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16787 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 389 है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 04:13 PM (IST)
Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, 16787 संक्रमित; 389 की मौत
Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, 16787 संक्रमित; 389 की मौत

जयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 127 नए मामले सामने आए और नौ मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16787 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 389 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 3249 है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की अधिक से अधिक जांच के लिए आईसीएमआर की गाइडलान तथा विशेषज्ञों की राय के अनुसार प्रदेश में एंटीजन टेस्ट का परीक्षण शुरू किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि मृत्युदर को कम करते हुए न्यूनतम स्तर पर लाना सरकार का लक्ष्य है। गहलोत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों की फैकल्टी व प्रमुख चिकित्सकों से चर्चा कर रहे थे। उधर, शुक्रवार को 364 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, एक की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 380 लोगों की मौत होने के साथ ही 16660 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, 3218 एक्टिव केस है।

जिलावार संक्रमितों के आंकड़े

प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव केस 3206 जयपुर में मिले हैं। अजमेर में 484, अलवर में 407, बांसवाड़ा में 94, बांरा में 65, बांडमेर में 267, भरतपुर में 1480, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 242, बूंदी में 14, चित्तौड़गढ़ में 208, चूरू में 291, दौसा में 128, धोलपुर में 555, डूंगरपुर में 428, गंगानगर में 53, हनुमानगढ़ में 59, जैसलमेर में 106, जालौर में 273, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 330, जोधपुर में 2605, करौली में 90, कोटा में 614, नागौर में 617, पाली में 1065, प्रतापगढ़ में 15, राजसमंद में 227, सवाईमाधोपुर में 93, सीकर में 497, सिरोही में 437, टोंक में 200 व उदयपुर में 677 केस पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 50 जवान व ईरान से एयरलफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले थे, जो अब स्वस्थ है । 

chat bot
आपका साथी