सलमान की रिविजन याचिका पर फैसला 14 को

जयपुर [ब्यूरो]। आ‌र्म्स एक्ट मामले में अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर रिविजन याचिका पर जिला सत्र न्

By Edited By: Publish:Wed, 07 Jan 2015 06:19 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jan 2015 02:51 AM (IST)
सलमान की रिविजन याचिका पर फैसला 14 को

जयपुर [ब्यूरो]। आ‌र्म्स एक्ट मामले में अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर रिविजन याचिका पर जिला सत्र न्यायालय में मंगलवार को सुनवाई हुई। हालांकि इस मामले में फैसला 14 जनवरी को आएगा। वहीं, हिरण शिकार मामले में एक गवाह के बयान हुए। मामले में गवाह शिवचंद बोहरा ने सलमान के खिलाफ गवाही दी।

रिविजन याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई मंगलवार को हुई।

सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि मुंबई में तत्कालीन लाइसेंसिंग अधिकारी दलवीर भारती को कुछ दस्तावेजों के साथ बुलाना जरूरी है। उनके बयान पर पूरा मामला टिका है।

सरकारी वकील ने कहा कि सलमान को गवाह पेश करने का पर्याप्त मौका दिया जा चुका है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला 14 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रखा।

गौरतलब है कि 1998 में जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान व अन्य कलाकारों पर हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान जब्त किए गए हथियारों की लाइसेंस अवधि पूरी हो चुकी थी। इसी मामले की सुनवाई चल रही है। वहीं जोधपुर के निकट कांकाणी गांव की सरहद में हरिण का शिकार करने के मामले में सलमान के खिलाफ एक गवाह के बयान मंगलवार को सीजेएम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुए।

chat bot
आपका साथी