बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने अजमेर दरगाह में की जियारत

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने रविवार को विश्वप्रसिद्ध

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 03:00 AM (IST)
बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने अजमेर दरगाह में की जियारत

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने रविवार को विश्वप्रसिद्ध अजमेर स्थित सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर भारत एवं बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्तों की दुआ की। अंजुमन सैयदजादगान के पूर्व सदस्य हाजी सैयद अकील अहमद चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई। उनकी दस्तारबंदी भी की गई।

साई परम्परा के मुताबिक दरगाह में शादियाने बजाए गए और रेड कारपेट बिछाया गया। इस दौरान उनके साथ 20 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था। परम्परा के अनुसार दरगाह के सामने दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद खान, अंजुमन सैयदजादगान सदर सैयद हिसामुद्दीन नियाजी और अंजुम शेखजादगान सदर हाजी शेखजादा मोहम्मद आरिफ चिश्ती अगवानी की।

दरगाह के निजामगेट पर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने उनका इस्तकबाल किया। इससे पूर्व बांग्लादेश के राष्ट्रपति की अगुवाई में 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज जयपुर पहुंचा। हवाई अड्डे पर राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया। खराब मौसम के कारण उनका विमान कुछ देर से जयपुर पहुंचा। सांगानेर हवाई अड्डे से वे सीधे अजमेर के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति हामिद इन दिनों भारत यात्रा पर आए हुए है।

chat bot
आपका साथी