Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1161 नए मामले, 10 लोगों की मौत

Coronavirus राजस्थान में कोरोना ते कुल मामले बढ़कर 50157 हो गए हैं। राज्य में अब तक 767 और 36195 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 10:41 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1161 नए मामले, 10 लोगों की मौत
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1161 नए मामले, 10 लोगों की मौत

जयपुर, एएनआइ। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1161 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना ते कुल मामले बढ़कर 50,157 हो गए हैं। राज्य में अब तक 767 और 36,195 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी। राजस्थान में वीरवार को कोरोना के 1151 नए पॉजिटिव मामले आए और 12 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 48,996 हुए। राज्य में अब तक 757 मौतें और 35,131 रिकवर मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 1166 नए केस सामने आने के साथ ही 13 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 47,845 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 745 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 13,251 एक्टिव केस वर्तमान में हैं।

उधर, कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर से जुड़े करीब 151 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से हुई वीसी में गहलोत ने कहा कि कोविड-19 की विकट चुनौती से निपटने में सरकारी और गैर-सरकारी कार्मिकों का तन-मन-धन से जो सहयोग सरकार को मिला है, उसी का परिणाम है कि राजस्थान कोरोना की जंग में देश में सबसे आगे खड़ा है। कर्मचारी नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाना जरूरी है।

इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी समर्पण भाव से कार्य करें। करीब छह माह से हमने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, धर्मगुरुओं सहित समाज के सभी वर्गों से लगातार संवाद कर जो फैसले लिए उससे कोरोना से लड़ने में बड़ी सहायता मिली है। वीसी में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कार्यस्थलों पर कोरोना संक्रमण रोकना जरूरी है। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हालात से अनलाॅक से वापस लाॅकडाउन के होते जा रहे है। कई शहरों ने अपने यहां लाॅकडाउन आंशिक तौर पर लागू भी कर दिया है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंचने की स्थिति बन गई है। इन स्थितियों के चलते ही राजस्थान के कई शहरो में अनलाॅक के बाद वापस लाॅकडाउन की स्थिति बन गई है।

chat bot
आपका साथी