नई वोट बनवाने या संशोधन के लिए भरें फार्म: डीसी

युवा वोट बनवाने या संशोधन करवाने के लिए हलके के एसडीएम कार्यालय या जिला चुनाव कार्यालय में क्षेत्र के बूथ लेवल अफसर या ऑनलाइन अपने दावे या एतराज दर्ज करवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:28 PM (IST)
नई वोट बनवाने या संशोधन के लिए भरें फार्म: डीसी
नई वोट बनवाने या संशोधन के लिए भरें फार्म: डीसी

संस, तरनतारन: जिले के चार विधानसभा हलकों के युवा वोट बनवाने या संशोधन करवाने के लिए हलके के एसडीएम कार्यालय या जिला चुनाव कार्यालय में, क्षेत्र के बूथ लेवल अफसर या ऑनलाइन अपने दावे या एतराज दर्ज करवा सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने देते बताया कि नई वोट बनाने लिए फार्म नंबर 6, वोटर कटवाने लिए फार्म नंबर 7, वोट की दुरुस्ती लिए फार्म नंबर 8 व बूथ नंबर या रिहायश की तबदीली करवाने लिए फार्म नंबर 8ओ भरा जा सकता है। सभी तरह की स्वीप गतिविधियां कोरोना वायरस संबंधी नियमों व आदेशों को ध्यान में रखते हुए करवाई जाएंगी। बीएलओ के माध्यम से दिव्यांग लोगों को भी बतौर वोटर दर्ज करने लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को भी वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी