खस्ताहाल सेहत केंद्र के नवीनीकरण का पंचायत ने उठाया बीड़ा

। गांव की पंचायत ने ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार को सेहत केंद्र के नवीनीकरण का बीड़ा उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 12:10 AM (IST)
खस्ताहाल सेहत केंद्र के नवीनीकरण का पंचायत ने उठाया बीड़ा
खस्ताहाल सेहत केंद्र के नवीनीकरण का पंचायत ने उठाया बीड़ा

संवाद सूत्र, चोहला साहिब : गांव चंबा कलां स्थित सेहत केंद्र की वर्षो से खस्ताहालत थी। दीवारें गिरने के कारण उक्त इमारत किसी खंडहर से कम नहीं थी। गांव की पंचायत ने ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार को सेहत केंद्र के नवीनीकरण का बीड़ा उठाया।

सरपंच महिदर सिंह ने मौके पर जेसीबी की मदद से सेहत केंद्र के लिए रास्ता साफ करते ग्रामीणों को अपील की कि केंद्र के नवीनीकरण में अपना सहयोग दें। हलका विधायक रमनजीत सिंह सिक्की का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे समय से अधूरी पड़ी मांग को पूरा करते हुए उन्होंने पंचायत को ऐसा हौसला दिया है, जिसके तहत सेहत केंद्र का नवीनीकरण शुरू किया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पशु का गोबर वगैरा फेंकने कारण सेहत केंद्र की हालत बद से बदतर हो गई थी। अब सेहत केंद्र के नवीनीकरण पर पंचायत द्वारा खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर रंजीत संधू, हरप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, सुखबीर सिंह, गुरदास सिंह, गुरचेतन सिंह, धर्म सिंह शाह हवेलियां, सतनाम सिंह सत्ता, हीरा सिंह, रजवंत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी