केंद्र व राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई: धालीवाल

। केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:06 AM (IST)
केंद्र व राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई: धालीवाल
केंद्र व राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई: धालीवाल

संवाद सूत्र, भिखीविंड : केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। यह शब्द गांव मनियाला में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक को संबोधिन करते माझा जोन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहे।

खेमकरण हलके के इंचार्ज जसबीर सिंह सुरसिंह की ओर से आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आप की सरकार दिल्ली में हर प्रयास करते हुए यहां दिल्ली के लोगों को सेहत सेवाएं प्रदान कर रही है, वहीं उनको रोजी रोटी के प्रबंध भी करके दे रही है। दिव्यांगों, विधवाओं, बुजुर्गो को पांच-पांच हजार रुपये प्रति महीना पेंशन दे रही है, साथ ही टैक्सी चालकों, रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। जबकि केंद्र व राज्य सरकार लोगों को सेहत सेवाएं, उनको सहायता राशि देने, राशन देने व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल रही है।

जसबीर सिंह सुरसिंह ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से गांव स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कुलदीप सिंह धालीवाल को सम्मानित भी किया। इस मौके पर जसकरण सिंह मुगलचक्क, ब्लॉक अध्यक्ष दिलबाग सिंह काले, रंजीत कुमार भिखीविंड, हरजीत सिंह सुरसिंह, हरचंद सिंह, मलूक सिंह व महावीर सिंह पहुविंड मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी