श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु का बाग बनेगा आकर्षण केंद्र

ुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल व लंगर श्री गुरु रामदास जी के मध्य वाली जगह पर गुरु का बाग स्थापित करते हुए कई तरह के पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:26 AM (IST)
श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु का बाग बनेगा आकर्षण केंद्र
श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु का बाग बनेगा आकर्षण केंद्र

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर : एसजीपीसी द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब स्थित गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल व लंगर श्री गुरु रामदास जी के मध्य वाली जगह पर गुरु का बाग स्थापित करते हुए कई तरह के पौधे लगाए गए। इससे पहले अरदास की गई। पौधे लगाने का शुरूआत मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने की।

शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डॉ. रुप सिंह ने बताया कि इस बाग में 400 प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। ज्ञानी जगतार सिंह ने कहा कि आज के समय में वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रयास करना महान कार्य है। इस कार्य में हर किसी को भाग लेना चाहिए। बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों ने कहा कि यह बाग नक्शे के मुताबिक बनाया जा रहा है। इसमें पानी के प्रबंध के लिए आधुनिक प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है।

डॉ. रुप सिंह ने कहा कि सबसे पहले एक बड़ी क्यारी में आम, चकरेसिया, कचनार, कसेल, चोसिया व मोलसरी के पौधे लगाए जाएंगे। दूसरी क्यारी में गुलमोहर, पलुमेरियां रुबर, पलुमेरियां अलबा, हारशिगार व गुलमोहर के पौधे लगाए जाएंगे। तीसरी क्यारी में विभिन्न प्रकार के फूल लगाए जाएंगे।

उन्होने कहा कि पहले वर्टीगल गार्डन व रुफ गार्डन भी लगाए जा चुके है। इस मौके पर बाबा सेवा सिंह, हरभजन सिंह, बचन सिंह, गुरबचन सिंह, राजिदर सिंह, राम सिंह, हरजाप सिंह, बावा सिंह गुमानपुरा, मंगविदर सिंह, अवतार सिंह, सुखविदर सिंह, महंत गोपाल सिंह गोठारी, मोहन सिंह, महंत अमरीक सिंह, महंत सुखचैन सिंह, महंत जरनैल सिंह, महंत अमरदीप सिंह, डा. जसविदर सिंह, मनजीत सिंह बाठ, महिदर सिंह आहली, सुखमिदर सिंह, बलविदर सिंह, सुखदेव सिंह, बलविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी