धुंध में टकराए वाहन, इटली से लौटे युवक सहित पांच घायल

नेशनल हाईवे पर छाई घनी धुंध के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 11:49 PM (IST)
धुंध में टकराए वाहन, इटली से लौटे युवक सहित पांच घायल
धुंध में टकराए वाहन, इटली से लौटे युवक सहित पांच घायल

संवाद सहयोगी, तरनतारन: नेशनल हाईवे पर छाई घनी धुंध के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान इनोवा में सवार पांच लोग घायल हो गए, जबकि इनोवा और ब्रीजा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया।

फिरोजपुर जिले के गांव चतरा निवासी जसवंत सिंह इटली से बुधवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्हें लेने के लिए गुरप्रीत सिंह, दिलराज कौर, शरण कौर व सतनाम सिंह इनोवा कार एयरपोर्ट पर पहुंचे। वापसी पर वीरवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब नेशनल हाईवे पर बाठ रोड के पास एक ढाबे से ट्रक-ट्राला निकला। धुंध के कारण दिखाई न देने पर पहले एक ब्रीजा गाड़ी उससे बुरी तरह से टकरा गई। इसके बाद इनोवा गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। इनोवा और ब्रिजा गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि ब्रीजा सवार दोनों लोग सुरक्षित रहे, जबकि इनोवा सवार उक्त पांचों लोग घायल हो गए। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। हालांकि किसी भी गाड़ी चालक ने कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई। ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

गांव डालेके मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार कुलदीप सिंह की मौत हो गई। गांव पलासौर निवासी सविंदर सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई कुलदीप सिंह स्कूटी पर गांव तेजा सिंह वाला से लौट रहा था। गांव डालेके मोड़ पर ट्रैक्टर पर आ रहे लखविंदर सिंह लक्की ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें कुलदीप घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना सदर के एएसआइ विपिन कुमार ने ट्रैक्टर चालक लखविंदर सिंह लक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी