13 करोड़ से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

तरनतारन : लगातार दस वर्ष राज करने वाली गठजोड़ की सरकार ने सेहत के मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई परंतु कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार सेहत को अधिक महत्व दे रही है, ताकि लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 01:58 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 01:58 AM (IST)
13 करोड़ से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
13 करोड़ से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

जागरण संवाददाता, तरनतारन : लगातार दस वर्ष राज करने वाली गठजोड़ की सरकार ने सेहत के मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई परंतु कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार सेहत को अधिक महत्व दे रही है, ताकि लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मिल सके। यह कहना है हलका विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री का।

सेहत मंत्री पंजाब ब्रह्म मो¨हद्रा के साथ बैठक के बाद उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार ने जिले के 779 स्कूलों विकास के लिए 60 करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया है। जबकि पूरे जिले में सेहत सुविधाओं में सुधार लाने लिए 40 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2006 में जब कैप्टन अमरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री थे तो तरनतारन को जिला बनाया गया था। जिले के अस्पताल को अपग्रेड करने लिए गठजोड़ की सरकार दस वर्ष में कुछ नहीं कर पाई। अब दोबारा कैप्टन की सरकार ने सिविल अस्पताल को अपग्रेड करते हुए 50 बेड वाला जच्चा बच्चा स्वास्थ देखभाल केंद्र और ट्रॉमा वार्ड बनाने का फैसला किया। इन दोनों प्रोजेक्टों पर 13 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों, सेहत केंद्रों, डिस्पेंसरियों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की कमी को पूरा करने लिए स्वास्थ मंत्री ब्रह्म मो¨हद्रा से मुलाकात की गई है। मुलाकात मौके सेहत मंत्री ने आश्वासन दिया है कि स्टाफ की कमियों को पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए दवाइयां व अन्य सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया है। जिले में खुलेंगे 9 स्मार्ट स्कूल

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. संदीप अग्निहोत्री ने दैनिक जागरण को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई कसर बाकी न रहे। इसके लिए दिन रत एक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हलका विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री के विशेष प्रयासों से पंजाब सरकार ने 3 करोड़ की लागत से जिले में 9 स्मार्ट स्कूल खोलने का फैसला किया है। विधान सभा हलका तरनतारन के तीन स्कूलों स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। जबकि वर्षो से बंद पड़ी गांव शेरों की चीनी मिल को चालू करवाने लिए विशेषज्ञों से बातचीत की जा रही है।

chat bot
आपका साथी