धर्म सिंह बने यूनाइटेड सिख पार्टी के जिला जत्थेदार

तरनतारन : यूनाइटेड सिख पार्टी की बैठक में जिला इकाई का गठन करते हुए 5 प्रमुख पदाधिकारियों को मनोनित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:55 PM (IST)
धर्म सिंह बने यूनाइटेड सिख पार्टी के जिला जत्थेदार
धर्म सिंह बने यूनाइटेड सिख पार्टी के जिला जत्थेदार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : यूनाइटेड सिख पार्टी की बैठक में जिला इकाई का गठन करते हुए 5 प्रमुख पदाधिकारियों को मनोनित किया गया। जिसमें जिला जत्थेदार की सेवा भाई धर्म ¨सह, भाई सरवण ¨सह, भाई गुरदेव ¨सह, भाई हरप्रीत ¨सह, भाई जगजीत ¨सह को पंच नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। इस दौरान पार्टी प्रमुख जरनैल सिंह ने सिख युवाओं से कौम की बागडोर संभालने की आपील की। पार्टी हाईकमान नेता जस¨वदर ¨सह राजपुरा और डॉ. हरनेक ¨सह ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और अकाल तख्त को राजनीतिक लोगों, खास कर एक परिवार से आजाद करवाया जाए। अंत में जिला के 4 हलकों से भी 5-5 ¨सह चुने गए और भाई बलजीत ¨सह को प्रैस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। मौके पर भाई प्रगट ¨सह, मनदीप ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, सतबीर ¨सह, गुरभेज ¨सह, पवनदीप ¨सह, फतेह ¨सह, अमृतपाल ¨सह, गुरबीर ¨सह, मेहर ¨सह, पलविंदर ¨सह और गुरअवतार ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी