बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए किए प्रंबंधों का लिया जायजा लिया

बरसाती मौसम और बाढ़ की संभावित स्थिति के मद्देनजर प्रबंधकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों से बैठक करते डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 04:30 PM (IST)
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए किए प्रंबंधों का लिया जायजा लिया
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए किए प्रंबंधों का लिया जायजा लिया

जागरण संवाददाता, तरनतारन : बरसाती मौसम और बाढ़ की संभावित स्थिति के मद्देनजर प्रबंधकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों से बैठक करते डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं। अगर किसी भी अधिकारी की कोई लापरवाही पाई गई तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने लिए नालों की सफाई पहल के आधार पर की जाए ताकि पानी के बहाव में कोई मुश्किल न आए। उन्होंने ड्रेनज और नहरी विभाग के अधिकारियों को कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों की निशानदेही मुताबिक आगामी प्रबंध यकीनी बनाएं। इस मौके पर एडीसी संदीप ऋषि, राकेश शर्मा, एसडीएम पल्लवी चौधरी, सुरिंदर सिंह, अमनदीप कौर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी