धान की खरीद में 17 फीसद नमी निर्धारत : डीसी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : सरकार ने साउनी सीजन 2018-19 के दौरान धान की खरीद व बेचने लिए सरकार द्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 12:58 AM (IST)
धान की खरीद में 17 फीसद नमी निर्धारत : डीसी
धान की खरीद में 17 फीसद नमी निर्धारत : डीसी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : सरकार ने साउनी सीजन 2018-19 के दौरान धान की खरीद व बेचने लिए सरकार द्वारा धान की एमएसपी 1770 रुपये प्रति क्विंटल व नमी की मात्रा 17 फीसदी निर्धारत की है। यह जानकारी डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने दी। उन्होंने मार्किट कमेटियों को आदेश जारी करते कहा कि मंडियों के गेटों पर मुआइस्चर मीटर सहित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कंबाइन मालिकों को आदेश दिए गए कि शाम 7 बजे से सुबह 9 बजे तक धान की कटाई की जाए। अगर रात समय धान की कटाई गई, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने जिम्मीदारों से अपील की कि धान की कटाई के बाद खेतों में पराली को आग न लगाई जाए, क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है। उन्होंनेकहा कि धान के सीजन में बारदाने, लिफ्टिंग व अन्य कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी