सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ एसएसपी निंबाले ने गुजारा दिन

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने रविवार का दिन सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने पूर्व पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 11:36 PM (IST)
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ एसएसपी निंबाले ने गुजारा दिन
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ एसएसपी निंबाले ने गुजारा दिन

जागरण संवाददाता, तरनतारन : एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने रविवार का दिन सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने पूर्व पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और निपटारे लिए एसपी हेडक्वार्टर गुरनाम सिंह को आदेश दिए।

एसएसपी निंबाले ने बताया कि अपने जीवन का लंबा समय पुलिस फोर्स को समर्पित करने वाले इन जांबाज मुलाजिमों का समाज कदरदान रहेगा। आतंकवाद का मुकाबला करने लिए सबसे बड़ी कुर्बानी इस जिले की फोर्स ने दी है। उन्होंने कहा कि समाज में फैले नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों का फ्रंट लाइन पर पुलिस ही सामना करती है। कोरोना के दौरान जिले से संबंधित 117 अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को महामारी ने लपेट में लिया था, जबकि दो जवानों को जान भी गंवानी पड़ी। निंबाले ने कहा कि जिले की पूरी पुलिस फोर्स अब कोरोना मुक्त है। ऐसे में मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब, बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब के जोड़ मेले मौके ड्यूटी करने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मियों टेस्टिंग करवाई गई। इस मौके पंजाब पुलिस पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन की टीम को एसएसपी निंबाले ने सम्मानित किया।

नेहरू युवा केंद्र ने मनाया वालंटियर दिवस

इधर, रइया में नेहरू युवा केंद्र से संबंधित यूथ स्पो‌र्ट्स क्लबों ने विभिन्न गांवों में जिला यूथ को-आर्डिनेटर अकासा महावेरिया के दिश निर्देश पर वालंटियर दिवस मनाया। वालंटियरों ने लोगों को अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर अमृत भुल्लर, लखविदर भुल्लर, जगबीर सिंह, लवप्रीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, जसबीर कौर, हरपाल कौर, अमनदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी