बच्चों के लिए खेलों से जुड़ना समय की जरूरत : सवजीत कौर

शहीद बाबा दीप सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज पहुविंड में बैसाखी का त्योहार मनाया गया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारली के प्रिंसिपल सवजीत कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:23 AM (IST)
बच्चों के लिए खेलों से जुड़ना समय की जरूरत : सवजीत कौर
बच्चों के लिए खेलों से जुड़ना समय की जरूरत : सवजीत कौर

संवाद सूत्र, भिखीविंड : शहीद बाबा दीप सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज पहुविंड में बैसाखी का त्योहार मनाया गया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारली के प्रिंसिपल सवजीत कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

कॉलेज के विद्यार्थियों ने भंगड़ा, गिद्दा, स्किट व नाटक पेश किया। सवजीत कौर ने कहा कि हमेशा ईमानदारी व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। सभ्याचारक मेलों व खेलों से जुड़ना समय की जरूरत है। कॉलेज के एमडी अमनदीप सिंह व संदीप कौर बाजवा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। यहां शतीष कुमार कोछड़, गुरिंदरजीत सिंह नारली, रूपकंवल नारली, सुखचंदनजीत सिंह नारली, बिक्रमजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी