वार्ड नंबर 8 में सीवरेज जाम, परेशानी

तरनतारन : शहर की वार्ड नंबर 8 के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज की बदहाल समस्या को लेकर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 07:14 PM (IST)
वार्ड नंबर 8 में सीवरेज जाम, परेशानी
वार्ड नंबर 8 में सीवरेज जाम, परेशानी

जासं, तरनतारन : शहर की वार्ड नंबर 8 के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज की बदहाल समस्या से निजात दिलाई जाए। यहां पर सीवरेज जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्ला निवासी अवतार सिंह, कंवलजीत कौर, प्रवीन कौर, प्रीती, रीतू, बलविंदर कौर, रोशन लाल ने बताया कि करीब एक माह से वार्ड की गली जसपाल सिंह वाली का सीवरेज जाम हुआ है। इसके कारण सीवरेज का पानी गली में बहता है। राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या से निजात पाने लिए वार्ड के पार्षद को कई बार गुहार लगा चुके हैं। समाजसेवी मंदीप शर्मा का कहना है कि सीवरेज की बदहाल समास्या से पूरा मोहल्ला तंग है। एक तरफ कसूर नाले के किनारे गंदगी के ढेर होते हैं। दूसरी तरफ गली में सीवरेज का गंदा पानी होता है। उन्होंने कहा कि इस समास्या से निजात दिलाना स्थानीय प्रशासन का फर्ज है। परंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा। नगर कौंसिल के ईओ मनमोहन सिंह रंधावा कहते है कि उक्त मुश्किल से निजात दिलाने लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी