14 गांवों में विकास 4.47 करोड़ की ग्रांट जारी

पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने हलके के 14 गांवों में विकास लिए 4.47 करोड़ की राशि जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:00 AM (IST)
14 गांवों में विकास 4.47 करोड़ की ग्रांट जारी
14 गांवों में विकास 4.47 करोड़ की ग्रांट जारी

संवाद सूत्र, पट्टी: पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने हलके के 14 गांवों में विकास लिए 4.47 करोड़ की राशि जारी की।

उन्होंने बताया कि यह विकास राशि सरहाली कलां, ठट्ठा, शकरी, ठट्ठियां महंता, नौशहरा पन्नुआ, चौधरीवाला, उसमां, खब्बे राजपूतां, जवंदा के विकास पर खर्च की जा रही है। साथ ही नौशहरा पन्नुआ और चौधरीवाला में हर वर्ष बारिश के चलते फसलों का नुकसान हो जाता है, जिसके हल लिए सरकार ने एक करोड़ की राशि स्वीकार की है। उन्होंने सरहाली खुर्द में बनाए जाने वाले खेल स्टेडियम का जायजा भी लिया।

इस अवसर पर प्रो. नवरीत सिंह जल्लेवाल, अमोलकजीत सिंह संधू, कपूर सिंह, भूपिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, दया सिंह, हरविंदर सिंह, अमन कूका, नरिदर सिंह, मस्सा सिंह मौजूद थे। पंट्टी के चारों रास्तों पर बनेंगे स्वागती गेट

गिल ने बताया कि पुरातन शहर पट्टी के चारों रास्तों पर विशाल द्वार (स्वागती गेट) बनाए जाएंगे। पट्टी-सरहाली रोड पर शिवाला मंदिर को समर्पित सुंदर हर-हर द्वार बनकर तैयार हो चुका है, जिसका 27 दिसंबर को बाबा आनंद गिरी महाराज उद्घाटन करेंगे। 31 को रखा जाएगा पंट्टी-खेमकरण रोड पर गेट का नींव पत्थर

गिल ने बताया का बाबा बिधी चंद छीना की याद में खेमकरण रोड पर स्वागती गेट बनेगा, जबकि इसी मुहिम तहत भगवान वाल्मीकि जी की याद में आसल चौक में नींव पत्थर रखा जाएगा। 31 दिसंबर को बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह द्वारा पट्टी-खेमकरण रोड पर विशाल गेट का नींव पत्थर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए ग्रांटों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सभी जगह बिना भेदभाव विकास होंगे।

chat bot
आपका साथी