आरएमपीआइ ने चौकी इंचार्ज पर दु‌र्व्यवहार का लगाया आरोप

भारतीय इंकलाबी मा‌र्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआइ) की बैठक जिला सचिव बलदेव सिंह पंडोरी की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:15 PM (IST)
आरएमपीआइ ने चौकी इंचार्ज पर दु‌र्व्यवहार का लगाया आरोप
आरएमपीआइ ने चौकी इंचार्ज पर दु‌र्व्यवहार का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, चोहला साहिब : भारतीय इंकलाबी मा‌र्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआइ) की बैठक जिला सचिव बलदेव सिंह पंडोरी की अगुआई में हुई, जिसमें दोबुर्जी चौकी के इंचार्ज गज्जन सिंह द्वारा कांग्रेस नेताओं के इशारे पर आम लोगों के साथ दु‌र्व्यवहार करने की निंदा की गई।

उन्होंने कहा कि हलका विधायक और उनके चहेतों के इशारे पर चौकी इंचार्ज द्वारा जनता को इंसाफ नहीं दिलाया जा रहा। चौकी में 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। यदि चौकी इंचार्ज ने इस मामले में माफी न मांगी तो आरएमपीआइ की ओर से 17 जुलाई को चौकी का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर बलदेव सिंह, मंगल सिंह, प्रेम सिंह, मंगत सिंह, भोला सिंह, सुखदेव सिंह गोहलवड़, अंग्रेज सिंह रटौल, परमजीत सिंह और अमरजीत सिंह कोटली मौजूद थे। उधर, चौकी इंचार्ज गज्जन सिंह ने कहा कि आरएमपीआइ के नेताओं को गलत फहमी हुई है। मैंने किसी के साथ कोई दु‌र्व्यवहार नहीं किया।

chat bot
आपका साथी