नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो पर केस, जमानत पर रिहा

कोविड से बचाव के लिए नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 01:23 AM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो पर केस, जमानत पर रिहा
नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो पर केस, जमानत पर रिहा

संसू, गोइंदवाल साहिब: कोविड से बचाव के लिए नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। थाना गोइंदवाल साहिब के एएसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि गांव दिलावरपुर में बलजिदर सिंह की ओर से ठेका खोलकर शराब बेची जा रही थी। वहां पर छापामारी करके पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना पट्टी के एएसआइ बलजिदर सिंह ने मास्टर बर्गर सेंटर के मालिक जीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त दुकानदार दुकान का शटर बंद करके ग्राहकों को सप्लाई दे रहा था। अवैध शराब के साथ दबोचा

वहीं हरिके पत्तन के अंतर्गत आते गांव अलीपुर के पास पुलिस ने छह हजार एमएल अवैध शराब समेत अमरीक सिंह निवासी गांव रत्तागुद्दा को काबू किया। एएसआइ जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह शराब को कहां-कहां सप्लाई करता आ रहा है। हेरोइन समेत पकड़ा

भिखीविड में पड़ते गांव दयालपुर के पास गश्त के दौरान एएसआइ राजपाल सिंह ने साहिब सिंह को चार ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। एसआइ बचित्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि वह हेरोइन कहां से लाया था। नशीली गोलियों समेत काबू

खेमकरण में भिखीविड रोड पर जैमल सिंह निवासी गांव आसल उताड़ को एएसआइ रविशंकर ने 105 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। आरोपित के खिलाफ थाना खेमकरण में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी