छीना-झपटी की वारदातों में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार

पिछले डेढ़ वर्ष से छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपितों को पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 12:15 AM (IST)
छीना-झपटी की वारदातों में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार
छीना-झपटी की वारदातों में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, तरनतारन : पिछले डेढ़ वर्ष से छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपितों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों से एक पिस्तौल, मोटरसाइकिल, किर्च, दातर और दस मोबाइल बरामद हुए हैं। थाना वल्टोहा में विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

एसपी (एच) गौरव तूरा ने बताया कि डीएसपी भिखीविंड राजबीर सिंह और थाना वल्टोहा प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरचंद सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके शमशेर सिंह उर्फ शेरा, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता और हरमनप्रीत सिंह निवासी वल्टोहा को काबू किया। आरोपितों के कब्जे से एक पिस्तौल, मोटरसाइकिल, किर्च, दातर और दस मोबाइल बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, प्रथम पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पिछले डेढ़ वर्ष से छीना झपटी की वारदातों को तरनतारन के अलावा अन्य स्थानों पर अंजाम दे रहे थे। अब बैंक लूटने की तैयारी में थे। एसपी तूरा ने बताया कि गिरोह के फरार सदस्य सुखदेव सिंह निवासी गांव वरनाला और दिलप्रीत सिंह निवासी गांव तलवंडी शोभा सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी