नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों ने एसएमओ को सौंपा ज्ञापन

सरकार को चाहिए कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर मुलाजिमों को पे स्केल लागू कर उनको रेगूलर किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 04:16 PM (IST)
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों ने  एसएमओ को सौंपा ज्ञापन
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों ने एसएमओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, खालड़ा : सरकार को चाहिए कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर मुलाजिमों को पे स्केल लागू कर उनको रेगूलर किया जाए। ऐसा करने से विभाग में खाली पड़े पद भी भर जाएंगे और कर्मी भी पक्के हो जाएंगे। यह कहना है नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी यूनियन के नेता जसबीर सिंह, गुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह का।

सीएचसी घरियाला के एसएमओ डॉ. गुरप्रीत सिंह राय को सरकार के नाम पर ज्ञापन सौंपते एक दिन की कलम छोड़ हड़ताल की गई। हड़ताल के मौके उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने विभिन्न एसोसिएशन से बैठक करते कहा था कि मुलाजिमों को पक्का कर दिया जाएगा। परंतु सरकार ने वादा पूरा नहीं किया।अमनदीप कौर, पवनप्रीत कौर, सुमनप्रीत कौर, सतवंत कौर ने कहा कि मुलाजिमों को रेगुलर करने का एक्ट बनाया गया था, जिसे लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर मुलाजिमों को पे स्केल दिया जाए। इस मौके उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगे पूरी न की तो आने वाले दिनों में संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी