दसवीं में मेरिट लेने वाली छात्रा को सम्मानित किया

तरनतारन : मैट्रिक की परीक्षा में 650 में से 600 अंक लेकर मेरिट में आने वाली छात्रा अमनदीप कौर पुत्री बोहड़ सिंह को पंजाब सरकार की ओर से डॉ. आंबेडकर नेशनल अवार्ड स्कीम के तहत सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:42 PM (IST)
दसवीं में मेरिट लेने वाली छात्रा को सम्मानित किया
दसवीं में मेरिट लेने वाली छात्रा को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, तरनतारन : मैट्रिक की परीक्षा में 650 में से 600 अंक लेकर मेरिट में आने वाली छात्रा अमनदीप कौर पुत्री बोहड़ सिंह को पंजाब सरकार की ओर से डॉ. आंबेडकर नेशनल अवार्ड स्कीम के तहत सम्मानित किया गया। श्री ऊधम सिंह पब्लिक स्कूल बहादर नगर की छात्रा को पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल व डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने 60 हजार की राशि और मेरिट सर्टीफिकेट से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आठवीं की परीक्षा में अमनदीप कौर ने 950 में से 900 अंक प्राप्त किए थे। अमनदीप कौर के पिता बोहड़ सिंह गांव तूत में कार पेंटर का काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी