पराली को खेतों में ही जजब अच्छी पैरावार ले रहे है बुध सिंह

गांव ढोटियां के किसान बुध सिंह ने अपनी नौ एकड़ जमीन में पराली को आग न लगाकर पशुओं के चारे लिए प्रयोग किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:34 PM (IST)
पराली को खेतों में ही जजब अच्छी पैरावार ले रहे है बुध सिंह
पराली को खेतों में ही जजब अच्छी पैरावार ले रहे है बुध सिंह

संस, सरहाली कलां : गांव ढोटियां के किसान बुध सिंह ने अपनी नौ एकड़ जमीन में पराली को आग न लगाकर पशुओं के चारे लिए प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से गेहूं के नाड़ व धान की पराली को न जलाकर जमीन में जजब कर रहे हैं। इस वर्ष भी सुपर सीडर से नौ एकड़ जमीन में गेहूं की बिजाई करनी है।

उन्होंने बताया कि खेती के साथ-साथ डेयरी फार्मिग का व्यवसाय भी करते हैं। पराली प्रबंधन, डेयरी फार्मिग व खेतीबाड़ी का काम पूरा परिवार मिलकर करता है। गेहूं के नाड़ व धान की पराली को जमीन में मिलाने से खाद व दवाइयों की लागत बहुत कम हो गई है। पैदावार भी अधिक हो रही है।

बुध सिंह ने बताया कि वे कृषि विभाग के प्रशिक्षण कैंपों, प्रदर्शनियों आदि में भी भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने पंजाब की हवा, पानी व धरती मां को न बचा पाए तो हम अपने गुरुओं द्वारा दिए उपदेशों से भटक जाएंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि गेहूं की नाड़ व धान की पराली को आग न लगाए। पर्यावरण संरक्षण में साथ दें।

chat bot
आपका साथी